Categories

March 24, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

एटीएम बूथ मे बुज़ुर्गो की सहायता करने के बहाने एटीएम बदलकर फ़्रॉड करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट

एटीएम बूथ मे बुज़ुर्गो की सहायता करने के बहाने एटीएम बदलकर फ़्रॉड करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट

एटीएम बूथ मे बुज़ुर्गो की सहायता करने के बहाने एटीएम बदलकर फ़्रॉड करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट

लखनऊ मे आज एटीएम बूथ में बुज़ुर्ग लोगो की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खातों से पैसा निकालने वाले तीन जालसाजों को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हाशिल की है | पकड़े गए आरोपी घूम घूम कर एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने लोगो के लाखो रुपये की चपत लगा जाते थे।पुलिस ने आज खुलाशा करते हुवे बताया कि  मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला अलोक कुमार कोरी उर्फ़ भोले इस गैंग का मास्टरमाइंड है।जो अपने दो साथी सूरज सिंह उर्फ़ छोटू और स्वपनिल सिंह उर्फ़ विशाल के साथ मिलकर कार से घूम-घूम कर कई एटीएम बूथ में जाकर पहले तो बुज़ुर्गो को टारगेट करता था फिर उनसे जल्द पैसा निकालने का झांसा देकर उनका कार्ड बदल लेता था यही नहीं। उनके कार्ड को बदलकर वो असल कार्ड लेकर दुसरे एटीएम बूथ जाकर वो बारी बारी रकम निकल कर लाखो की चपत पहुंचाता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से  69 अलग अलग बैंक एक एटीएम कार्ड,1,02,600 (एक लाख दो हज़ार छै सौ) रुपये व् एक कार बरामद की है।फिरहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलखो के पीछे भेजने की तैयारी मे जुट गई है |