लखनऊ मे आज एटीएम बूथ में बुज़ुर्ग लोगो की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर उनके खातों से पैसा निकालने वाले तीन जालसाजों को गोमती नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हाशिल की है | पकड़े गए आरोपी घूम घूम कर एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने लोगो के लाखो रुपये की चपत लगा जाते थे।पुलिस ने आज खुलाशा करते हुवे बताया कि मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला अलोक कुमार कोरी उर्फ़ भोले इस गैंग का मास्टरमाइंड है।जो अपने दो साथी सूरज सिंह उर्फ़ छोटू और स्वपनिल सिंह उर्फ़ विशाल के साथ मिलकर कार से घूम-घूम कर कई एटीएम बूथ में जाकर पहले तो बुज़ुर्गो को टारगेट करता था फिर उनसे जल्द पैसा निकालने का झांसा देकर उनका कार्ड बदल लेता था यही नहीं। उनके कार्ड को बदलकर वो असल कार्ड लेकर दुसरे एटीएम बूथ जाकर वो बारी बारी रकम निकल कर लाखो की चपत पहुंचाता था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 69 अलग अलग बैंक एक एटीएम कार्ड,1,02,600 (एक लाख दो हज़ार छै सौ) रुपये व् एक कार बरामद की है।फिरहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलखो के पीछे भेजने की तैयारी मे जुट गई है |
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद