लखनऊ मे आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ की ट्रांस गोमती के मेंबर्स द्वारा डांडिया डांस एवं करवा चौथ क्वीन सेलिब्रेशन का कार्यक्रम एक होटल में रखा गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेस पाठक की पत्नी नम्रता पाठक एवं संयुक्ता भाटिया पूर्व महापौर मौजूद रही । कार्यक्रम की सुरुवात गणेश जी की पूजा अर्चना कर की गई |
वही इस मौके पर कई तरह की प्रतियोगिताय भी हुई | और अंत मे बिजेताओ के नाम घोषित हुवे जिसमे इनर व्हील क्वीन का अवार्ड नवीन भसीन तथा करवा चौथ क्वीन अलका यादव , एवं रनर उप रिंकी वर्मा को दिया गया ।इसके अलावा बहुत सारे गेम्स वगैरा थे उनमें भी लोगों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ ट्रांस गोमती की चार्ट प्रेसिडेंट रीता मित्तल, अध्यक्ष राखी सिंगल, महामंत्री रितु द्वेदी , कोषाध्यक्ष शिखा गोयल एवं सदस्य इसमें ममता सिंनहा , रितु सिंगल , कल्पना साहू , रेनू सिंनहा , ममता वैश्य, डॉ शैली महाजन ,उपस्थित रहे ।
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.