लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस एक ऐसे गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हाशिल की है जो कार की डुबलीकेट चाभी बना गाड़ी उड़ा ले जाते थे पुलिस को यह सफलता डीसीपी पूर्वी हिर्देश कुमार व एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास के नेतृत्व में काम कर रही गोमती नगर विस्तार पुलिस के तेजतर्रा इंचार्ज सुधीर अवस्थी की टीम ने 2 लुटेरों को दबोचा वा 1 लुटेरा पुलिस की गिरफ़्त से दूर है| फिरहाल पुलिस फरार आरोपी की तलश मे दबिश दे रही है | पुलिस ने लुटेरों के पास से 6 कार व रिवाल्वर सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है।
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद