Categories

April 29, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

पीओसीटी ग्रुप की क्यू लाइन बायोटेक के करार से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार

पीओसीटी ग्रुप की क्यू लाइन बायोटेक के करार से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार

पीओसीटी ग्रुप की क्यू लाइन बायोटेक के करार से बेरोजगार शिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार

लखनऊ में वर्ष 2023 में हुए इन्वेस्टर्स समिट में निजी कंपनी पीओसीटी ग्रुप की क्यू लाइन बायोटेक ने उत्तर प्रदेश सरकार से यूपी में 5 सौ करोड़ निवेश करने का वायदा था। वायदे के मुताबिक कंपनी ने पहले चरण में 2 सौ करोड़ का निवेश किया है और स्टेप बाई स्टेप 5 सौ करोड़ निवेश का जो वायदा था वो भी कंपनी जल्द ही पूरा करेगी। यूपी में निवेश की यह आधारशिला बाउल मेडिकल एबी के सहयोग से संभव हो सकी है। दोनों कंपनी के करार के बाद लखनऊ के ही नादरगंज इलाके में कम कीमत में बेहतर चिकित्सीय उपकरण बन सकेंगे। इससे यूपी में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती तो मिलेगी ही साथ यहां के युवाओं को राजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर के ऑफिस में इस करार के मौके पर बाउल मेडिकल एबी के अधिकारी टोरबेन नील्सन, कियाराश फार के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान पीओसीटी ग्रुप के चेयरमैन सुभाष गर्ग ने बताया कि कंपनी कैसे काम करेगी और इससे यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को कैसे साकार किया जाएगा।