Categories

October 10, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

“ उन्मेष” का समापन बढ़े ही भव्य एवं रंगारंग ढंग से आज हुवा,जीत के बाद छात्र छात्राओं मे रहा ख़ुशी का माहौल

“ उन्मेष” का समापन बढ़े ही भव्य एवं रंगारंग ढंग से आज हुवा,जीत के बाद छात्र छात्राओं मे रहा ख़ुशी का माहौल

“ उन्मेष” का समापन बढ़े ही भव्य एवं रंगारंग ढंग से आज हुवा,जीत के बाद छात्र छात्राओं मे रहा ख़ुशी का माहौल

लखनऊ मे आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे चल रहे  दो दिवसीय सांस्कृतिक साहित्यिक समारोह “ उन्मेष” का समापन बढ़े ही भव्य एवं रंगारंग ढंग से हुआ। दो दिवसीय इस साहित्यिक कार्यक्रम में राजधानी सहित आसपास के जनपदों के विद्यार्थियों ने भाग लिया |  इस आयोजन में काव्य पाठ रंगोली मेहंदी घटसज्जा नाटक गीत नृत्य आदि प्रतियोगिताए हुई।जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया | वही आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य ललित कला अकादमी की निदेशक डाक्टर श्रद्धा शुक्ला व भारतीय जनता पार्टी लखनऊ के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह रहे |इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा हमे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा साथ ही हमे बच्चो दौरा कार्यक्रम भी देखने को मिला |साथ ही कहा बच्चे आगे इसी तरह आगे बढ़ते रहे और अपने जीवन मे तरक्की करे | और कहा कि भारत की अभिनव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत है।वही डाक्टर श्रद्धा शुक्ला ने कहाकि मुझे यहाँ आकर बहुत ही अच्छा लगा | और कहा मे प्रधानाचार्य अनुराधा तिवारी बधाई देते है | क्योकि की वह छात्र छात्राओं के लिए अच्छे कार्य कर रही है |मुझे छात्रों दौरा जो  कार्यक्रम करे गए वह बहुत ही अच्छे लगे साथ छात्रों का जोश देख हमे भी छात्र वाले दिन याद आ गए | और मुझमे भी जोश आ गया | और मे भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं शुभकामनाए देती हु कि वह और आगे जाय | क्योकि आगे बढ़ने के बहुत से प्लेटफॉर्म है|प्रधानाचार्य अनुराधा तिवारी ने आय हुवे अतिथियों अन्य महाविद्यालयों से आए शिक्षकों तथा विभिन्न कालेजों से पधारे प्प्राचार्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों की संख्या इसकी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।और सभी को अपना आशीर्वाद दिया |और अंत मे  कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये।

इस अवसर पर कविता पाठ में अनंत मिश्रा प्रमित अवस्थी काजल अवस्थी निबंध में माही शशांक वैशाली घट सज्जा में चाँदनी मानसी अभिषेक मूक अभिनय में शिवा अवनि स्वातिमेहंदी में पुतान विपिन नीलाक्षि सोलो में शिखर अदिति विमल फेस पेंटिंग निशा शिवा अभिषेक भाषण में अमन नेहा माही केश सज्जा में सताक्षी सौरभ प्रियंका कोलाज में ख़ालिद सताक्षी कोमल स्टैंड अप कमेडी में सृष्टि सचीआदित्य नृत्य मेंनिशा भावना अरुणिमा मानसी को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला।इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुलगीत तथा स्वागत गीत द्वारा कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत हुई।सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन समारोहिका प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शालिनी श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्रायें मौजूद रहे।