लखनऊ मे आज प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में कल 24 दिसम्बर 2023 में 9 जनवरी 2024 तक 15 दिवसीय यू.पी. महोत्सव 2023-24′ का आयोजन सेक्टर-ओ, पोस्टल ग्राउन्ड, निकट केन्द्रीय विद्यालय, अलीगंज, लखनऊ में किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि यू.पी.महोत्सव 2023-24′ में धर्म और कर्म को सर्वोपरि मानते हुए महोत्सव का आरंभ श्री हरी कीर्तन की समाप्ति के उपरान्त सांय 4:30 बजे से किया जाएगा। पूरा परिवेश भक्तिमय हो इसके लिए महोत्सव का सम्पूर्ण परिसर चन्दन से निर्मित धूपबत्तियों की सुगंध से सुरभित होगा।
विनोद सिंह ने बताया कि ‘यू.पी. महोत्सव’ में लखनऊ, मुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, भदोही, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात, जौनपुर और मिर्जापुर के पश्चिमी हिस्सों संग, कनौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर के अलावा अन्य राज्यों की कला संस्कृति, पर्यटन, हस्त शिल्प, देशी उत्पाद, वस्त्र, फर्नीचर, मसाले, हैण्डलूम हैण्डी क्राफ्ट सहित अन्य चीजों के स्टाल और पैवेलियन के अलावा उत्तर प्रदेश के एक जिला एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग, उत्तर प्रदेश पर्यटन, नाबार्ड, बैंक, सिडबी, राज्य आजीविका मिशन सहित अन्य सरकारी विभागों की सहभागिता होगी।
उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय ‘यू.पी.महोत्सव’ में निःशुल्क यू. पी. टेलेण्ट हण्ट-2023-24 प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, इसके तहत बच्चों व युवाओं की गायन, नृत्य, वादन, किड्स माडलिंग, मेंहदी, रंगोली, कबाड़ से जुगाड़, सिलाई, चित्रकला, निबंध लेखन, साइकिल रेस, खो-खो, कबड्डी, मिस्टर मिस और मिसेज यू. पी. प्रतियोगिताएं होंगी
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन