Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

यू पी सिख विचार मंच ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार,साथ ही देश वाशियो को दी बधाई 

यू पी सिख विचार मंच ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार,साथ ही देश वाशियो को दी बधाई 

यू पी सिख विचार मंच ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार,साथ ही देश वाशियो को दी बधाई 

लखनऊ मे लोहड़ी का त्यौहार राजधानी में सिख-पंजाबी समाज ने धूमधाम से मनाया। कहीं परंपरागत तरीके से लोहड़ी हुई तो कहीं इस खुशी में पार्टी के आयोजन भी हुए।लकड़ियों को अग्नि में देकर उसमें रेवड़ी, मूंगफली, खील मक्की की आहूतियां दीं। लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोहड़ी आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला पर्व है. इस मौके पर कही कही समाजसेवी संस्थाओं ने जरूरतमंदों को कंबल, रेवड़ी, गज्जक, मूंगफली बांटी.शाम के समय लोगों ने अपने घरों के बाहर आग जलाई और फिर इसके चारों ओर परिक्रमा कर सुखद भविष्य की कामना की.वही इस मौके पर यू पी सिख विचार मंच की ओर से सभी देशवासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई दी और कहा लोहड़ी त्योहार एक हर्षोउल्लाश व खुशी का त्यौहार है लोहड़ी बनाने के लिए अलग-अलग प्रति में अलग-अलग तरह से मनाने का अवचित है। लोहड़ी इसलिए मनाई जाती है क्योंकि उसे दिन किसान की फसल पूरी हो जाती है और वह उसे खुशी का इजहार सूर्य देव व अग्नि को विभिन्न चीजों को अर्पित कर खुशी मनाते है। और कई पुरानी कथाओं में यह भी कहा जाता है उस समय अकबर एक  कुरूर शासक था।वह महिलाओं के ऊपर अत्याचार करता था।उस समय इन अत्यचारो से दूल्हा भट्टी ने उन महिलाओं को  बचाया और उनका अच्छे परिवार मै कराया। जिसके चलते उसे जमाने में उन्हें लोग भगवान के रूप में पूछते थे साथ ही इस युग में उनको याद करने के लिए भी हम लोग लोहड़ी का त्योहार बनाते हैं। यही नहीं लोग इस त्यौहार में जैसे जोड़ों की शादी होती है उन उनके लिए भी मानते हैं या अपने घर में कोई बच्चा होता है तो भी लोहड़ी का त्यौहार मनाते हैं इस तरह से अलग-अलग तरह से हम लोग लोहड़ी का त्यौहार मनाते हैं साथ ही गुरु गोविंद सिंह के आने वाले के प्रकाश उत्सव की भी बधाई दी और  22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी पर सिख समाज की ओर से चारबाग में प्रसाद का वितरण किया जाएगा |