Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

लखनऊ में UPITEX 2024 का आगाज़,इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में 5 दिवसीय ट्रेड एक्सपो

लखनऊ में UPITEX 2024 का आगाज़,इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में 5 दिवसीय ट्रेड एक्सपो

लखनऊ में UPITEX 2024 का आगाज़,इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में 5 दिवसीय ट्रेड एक्सपो

लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली 5 दिवसीय ट्रेड एक्सपो को लेकर पीएचडी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों में बैठक कर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में भाग लेने के लिए 300 से ज़्यादा एक्सीबिटर्स लखनऊ आएंगे। पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से UPITEX(उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो) का आयोजन लखनऊ के विभूतिखंड स्तिथ  इंदिरागाँधी प्रतिष्ठान में 25 फरवरी से 29 फरवरी तक कराया जाएगा . इस एक्सपो में जम्मू कश्मीर,झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे भारतीय क्षेत्रो के साथ साथ तुर्की,थाईलैंड,इंडोनेशिया,अफगानिस्तान जैसे देश भी भाग लेंगे। .. पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रीजनल डाइरेक्टर अतुल श्रीवास्तव ने बताया की पिछले वर्ष से ज़्यादा और बेहतर लक्ष इस एक्सपो को बनाने का है जिसमे घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय एक्सीबिटर्स आकर लखनऊ में शानदार प्रदर्शनी के रूप में दिखेंगे। जिनसे कई लोग आकर्षित वस्तुए उचित दामों में एक ही जगह से खरीद सकेंगे  .. इस बार लखनऊ में ही सही लेकिन अब वो अगली बार से लखनऊ से, अयोध्या,वाराणसी और गोरखपुर में भी अपनी इस एक्सपो को बढ़ावा देंगे।