लखनऊ –यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के रोज नए प्रयास करती है लेकिन अब निजी अस्पताल भी यूपी में हर बीमारी के इलाज को संभव बनाने के सहयोग कर सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं राजधानी लखनऊ स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया जिसमे उत्तर प्रदेश का प्राइमरी इम्योनो डिफिशिएंसी बोन मैरो का सफल ट्रांसप्लान किया गया है जिस 14 वर्षीय जिस किशोर का यह ट्रांसप्लांट किया गया वह पिछले 7 वर्षो से इस बीमारी से लड़ रहा था और हर महीने इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन लगवाता था लेकिन अब इस बोन मैरो ट्रांसप्लान के बाद वह 14 वर्षीय किशोर बिल्कुल स्वास्थ्य है और आम बच्चो की तरह दैनिक क्रियाएं कर रहा है वही इस बच्चे का इलाज करने वाली डॉक्टर और उनकी टीम ने मीडिया को बताया कि इस दौरान उनको किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा और कैसे माता पिता अपने बच्चों में इस बीमारी को समय से पहले डिग्नोस कर सकते हैं।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन