लखनऊ- अल्ट्रामॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी के जरिए मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, अपोलोमेडिक्स अस्पताल लखनऊ के डॉक्टरों ने असाधारण थेरेपी से कई वर्षों से रेजिस्टेंट हाई बीपी के 60 वर्षीय मरीज का इलाज किया। यह देश में पांचवीं और उत्तर प्रदेश की पहली रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी आरडीएन है, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।डॉक्टरों ने बताया कि रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी आरडीएन उन लोगों के लिए उच्च रक्तचाप के इलाज का एक आधुनिक विकल्प है जो आमतौर पर हर दिन 4-5 तरह की दवाएं लेते हैं लेकिन फिर भी उच्च रक्तचाप से राहत नहीं मिलती हैं।डॉ. गौतम स्वरूप ने बताया रीनल डिनेर्वेशन थेरेपी (आरडीएन) 30 मिनट की एक प्रक्रिया है, जो प्रतिरोधी उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी है। थेरेपी डायलिसिस या किडनी विफलता जैसी स्थितियों को रोक सकती है, जो लगातार उच्च रक्तचाप के चलते पैदा होती हैं।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच