लखनऊ -लखनऊ जैन मिलन लखनऊ के द्वारा वीर शासन जयन्ती का कार्यक्रम गोमती नगर लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ महावीर प्रार्थना कर किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार जैन,विशिष्ट अतिथि वीर अनुराज जैन, एवं वीर शुभम जैन, विशिष्ट अतिथि वीर वीरेन्द्र कुमार जैन, आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अजय कुमार जैन कागजी ने की। साथ कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप जला व वीर विशाल जैन ने स्वागत भाषण देते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के बाद स्व० वृषभ प्रसाद जैन की स्मृति में स्मृति विशेषांक का लोकार्पण किया गया। जैन धर्म की जय ट्रस्ट” की ओर से मिलन उपलब्धि सेवा सम्मान वीर नवीन जैन एवं वीर संजय जैन को प्रदान किया तथा विशेष मेघावी बच्चों का सम्मान किया।

More Stories
लखनऊ में पहली बार डेविल सर्किट सीज़न 13 का धमाकेदार आगाज़, 5,000 से ज्यादा फिटनेस प्रेमियों ने दिखाया जज़्बा
पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच M0U, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी प्रशिक्षण
फिक्की स्पोर्ट्स यूपी चैप्टर ने लखनऊ में खेल शिखर सम्मेलन का किया आयोजन