लखनऊ -लखनऊ जैन मिलन लखनऊ के द्वारा वीर शासन जयन्ती का कार्यक्रम गोमती नगर लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरम्भ महावीर प्रार्थना कर किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय कुमार जैन,विशिष्ट अतिथि वीर अनुराज जैन, एवं वीर शुभम जैन, विशिष्ट अतिथि वीर वीरेन्द्र कुमार जैन, आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अजय कुमार जैन कागजी ने की। साथ कार्यक्रम का शुभ आरम्भ दीप जला व वीर विशाल जैन ने स्वागत भाषण देते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत के बाद स्व० वृषभ प्रसाद जैन की स्मृति में स्मृति विशेषांक का लोकार्पण किया गया। जैन धर्म की जय ट्रस्ट” की ओर से मिलन उपलब्धि सेवा सम्मान वीर नवीन जैन एवं वीर संजय जैन को प्रदान किया तथा विशेष मेघावी बच्चों का सम्मान किया।

More Stories
एक्शन टेसा ने टेसा सलाम’ के साथ मनाया कारपेंटर मेगा मीट,लखनऊ व आसपास जिले के कारपेंटर रहे मौजूद
IAS नेहा शर्मा ने महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश का कार्यभार संभाला
मुकदमा लिखने के बाद पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही,पीड़िता ने कहा मुख्यमंत्री आवास पर करे गी आत्मदाह