Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

अयोध्या की नगरी मे साई दीप फाउंडेशन की विंध्या थापर गरीबों को बाटे कंबल

अयोध्या की नगरी मे साई दीप फाउंडेशन की विंध्या थापर गरीबों को बाटे कंबल

अयोध्या की नगरी मे साई दीप फाउंडेशन की विंध्या थापर गरीबों को बाटे कंबल

अयोध्या -उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत साई दीप फाउंडेशन की विंध्या थापर द्वारा गरीबों को कड़ाके की ठंड देखते हुए कंबल वितरित किया गया विंध्या थापर लगातार गरीबों और महिलाओं के लिए कार्य कर रही हैं गरीब बच्चों को लगातार कई वर्षों से निशुल्क रोजाना भोजन प्रदान कर रही  हैं इसी कड़ी में है विंध्या थापर ने आज रामनगरी में अयोध्या में गरीबों को कंबल वितरित किया विंध्या थापर लगातार कई वर्षों से गरीबों के लिए कार्य कर रही हैं और गरीबों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी हुई है। और भाई उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को वह अपने लोगों के साथ मिलकर उसे दिन को दीपावली की तरह मनाएंगे साथ ही देशवासियों से भी कहा कि श्री राम प्रभु के आने के खुशी में वह लोग भी अपने घरों में दीप जलाए पटाखे जलाएं वह खुशी मनाएं | कम्बल वितरण के बाद विंध्या थापर पुजारी सत्येंद्र दास  जी का आशीर्वाद लिया |