लखनऊ मे आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर आँचलिक होम्योपैथिक सेंटर ने अलीगंज के एक प्रक मे जनता के लिए फ्री चेकअप कैप का आयोजन किया | इस मौके पर डाक्टर एस. डी. सिंह ने लोगों को डाक्टर हैनिमैन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर होम्योपैथी के डॉक्टर उत्तम वर्मा, आंखों की जांच डॉक्टर ऋचा सिंह, पैथोलॉजी से हेल्थियंस के विवेक शुक्ला, कैम्प में अंशुल गुप्ता, दुर्गेस दीक्षित, सौरभ सिंह, अमित सिंह, विपिन गुप्ता, अरुण कुमार, कुलदीप मिश्रा, शिव कुमार, अनुपम राजपुत आदि लोग उपस्थित रहित.कैम्प का आयोजन कराने वाले डाक्टर अशोक वर्मा ने डॉक्टर हैनिमैन को याद किया और आए हुए लोगो धन्यवाद किया।
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय