लखनऊ में चल रहे इंदिरा गांधी में चल रहे तीन दिवसी होम अप्लायंस एक्सपो 2024 के में आज दूसरे दिन डिलीवर डिसटीब्यूटरों की भीड़ लगी रही लोग हर काउंटर पर जाकर एग्जीबिशन में लगे हुए प्रोडक्टों को देख रहे हैं और वहां मौजूद लोगों से कंपनी की डीलरशिप के बारे में बातचीत कर रहे हैं उसी में आज श्री वल्लभ मेटल ब्रांड नेम मैक्स फ्रेश से एक मुलाकात हुई कंपनी के भाविक जैन से एक बातचीत हुई उन्होंने अपनी कंपनी के द्वारा बनाए हुए प्रोडक्ट के बारे में बताया कि उनकी कंपनी में मसाला डब्बा और विभिन्न प्रकार के आइटम बनते हैं और लखनऊ में यह सोचकर आए हुए हैं कि वह अपने ब्रैंड को देश के सभी शहरों में वह लोगों के घर तक अपने ब्रांड पहुंच सके जिसके चलते हुए यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट करेंगे साथी उनका माल पूरे यूपी में पहले इसीलिए हम लोग इस एग्जीबिशन में भाग लेने लखनऊ आए हुए हैं हमारी कंपनी के द्वारा बनाए हुए सभी आइटम की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है आप खुद जब इस्तेमाल करेंगे तो खुद पता चलेगा साथी हम यह भरोसा दिलाते हैं अपने कस्टमर को कि वह डैम के हिसाब से क्वालिटी अच्छी दें जिससे कि उनके जेब पर इसका प्रभाव न पड़े | और हम अपने देशवासी व लखनऊ वाशियो से यही अपील करेंगे कि अपने देश में बनी हुई चीजों का इस्तेमाल करें |
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद