लखनऊ- जहाँ एक तरफ महिलाओ के साथ हो रहे अपराध को रोकने के लिया प्रदेश सरकार हर तरह प्रयाश करती रहती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है वही दूसरी तरफ महिला सम्मान और अस्मिता की धज्जियां उड़ाने वालो के खिलाफ सूबे की बागपत पुलिस कार्यवाही करने में पूरी तरह से विफल नज़र आ रही है ताजा मामला बागपत का है जहा एक गर्भवती विधवा ने आरोप लगाया है कि उसके परिवारिक मामले का फायदा उठा एक किसान नेता ने मद्दत की बात कह उसका शारीरिक शोषण किया | इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो बना अपने दोस्तो को भी परोश दिया |वही महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी नेता उसे इस बात की धमकी दी की यदि उसने इसकी कही भी शिकायत की तो वह उसे जान से मर देगा | वही जब पीड़िता ने इसकी शिकायत अलाअधिकारियो से की लेकिन अभी तक कारवाही तो दूर किसी ने ऑफ आई आर तक नहीं लिखी |कारवाही न होने के चलते महिला ने आज लखनऊ मुख्यमंत्री से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है| साथ ही यह भी कहा यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी |
दरदर की ठोकरे खाने के बाद न्याय की अस मे पीड़िता गर्भवती महिला लखनऊ पहुंची और अपनी बात मिडिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है | आप को बता दे पीड़ित महिला लखनऊ पहुची जहां उसने किसान नेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा महिला के पति की मौत के बाद देवर से जमीन के विवाद को लेकर मदद कराने के नाम पर किसान नेता ने अपनी पुलिस के उच्चाधिकारियों से पहचान बताकर आरोप है कि महिला को झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया ।अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।यही नही पीड़ित महिला का आरोप है किसान नेता ने एक बाद एक तीन अन्य लोगो के साथ महिला का जबरन शोषण कराया ।कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए महिला से दुष्कर्म किया ।पीड़ित महिला का कहना है पुलिस अधिकारियों तक अपनी फरियाद की अब तक सुनवाई नही हुई पीड़िता की मांग यह आरोपियो पर कार्यवाही की जाय।साथ पीड़िता ने यह भी कहा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी |
https://youtu.be/cm0Z0BJH7qA
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच