Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस

मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस

मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस

लखनऊ मे आज उद्गम वेलफेयर फाउंडेशन ने महानगर स्थित रैन्बो सोसाइटी के दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर विश्व दिव्यांगता दिवस केक काटकर व मिठाई और खिलौने बांटकर मनाया। जिसमें इस मौके पर उद्गम वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से दिव्यांग बच्चों में उपहार स्वरूप खिलौने भी बांटे गए।वही इस मौके पर मिडिया से बात करते हुवे उद्गम वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रुपाली श्रीवास्तव व रेनबो सोसाइटी की संस्थापिका स्वाति शर्मा ने अपने छात्रों के दौरा जल्द ही कराय जाने वाले  विश्व दिव्यांगता दिवस पर कार्यकम मनतररंग एक अभिव्यक्ति का पोस्टर व उसके बारे मे जानकारी दी | वहीं अध्यक्ष रूपाली श्रीवास्तव ने कहा कि संसार में दिव्यांग आज हर तरह के कार्य कर रहे हैं और यह विश्व के लिए गर्व का विषय होना चाहिए। मुझे दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने का अवसर मिला एवं रेनबो सोसाइटी के बच्चों के साथ का दिन यादगार रहा। वही दिव्यांग बच्च्चों के दौरा  कुछ तैयार किया हुवे प्रोग्राम को आय हुवे लोगो के सामने कर के दिखाया । वहीं इस मौके पर रेनबो सोसाइटी की तरफ से स्वाति शर्मा ने बताया गया कि वह दिव्यांग बच्चों की सेवा में 1994 से प्रयासरत है। बच्चो को रेनबो सोसाइटी में तरह तरह की एक्टिविटी भी कराई जाती है।