लखनऊ मे आज विश्व मैराथन पदक विजेता रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट बी एस एफ मुरली धर विंटा ने मिडिया के माध्यम से कहा कि वह रिटायर्ड होकर राजनीति से दूर हटकर अपने तरीके से समाज को देश के युवाओं जो आजकल टीवी और मोबाइल की आदत से अपना भविष्य ख़राब कर रहे है उनके माइंड को कनवर्ट करने के लिए उन्होने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जिस गांव में अगर खेल के मैदान नही है तो वहां के तालाबों को इस्तेमाल करिए उनके जलाशय को बढ़ाइए गहराई बढ़ाए ब्रक्षारोपण भी करिए तालाबों को खेल के लिए इस्तेमाल करिए जिससे गांव की युवा पीढ़ी स्वस्थ रहेऔर आगे बढ़े वही मुरली धर ने बताया कि जो प्रोजेक्ट मेरे द्वारा बनाया गया है उससे हम तालाबों को 11 खेल के मैदान के लिए तैयार कर सकते है l 11खेल एथिलिटिक्स तैराकी कुश्ती कबड्डी तीरंदाज गांव की मेड़ों ऊबड़ खाबड़ जगह पर दौड़ करना भारोत्तोलन जूडो कराटे जिम्नास्टिक आदि खेलो के लिए तालाबों का इस्तेमाल कर सकते है |
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला