Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

विश्व मैराथन पदक विजेता ने कहा खेल मैदान नही है तो तालाबों को इस्तेमाल करे

विश्व मैराथन पदक विजेता ने कहा खेल मैदान नही है तो तालाबों को इस्तेमाल करे

विश्व मैराथन पदक विजेता ने कहा खेल मैदान नही है तो तालाबों को इस्तेमाल करे

लखनऊ मे आज विश्व मैराथन पदक विजेता रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट बी एस एफ  मुरली धर विंटा ने मिडिया के माध्यम से कहा कि वह रिटायर्ड होकर राजनीति से दूर हटकर अपने तरीके से समाज को देश के युवाओं जो आजकल टीवी और मोबाइल की आदत से अपना भविष्य ख़राब कर रहे है उनके माइंड को कनवर्ट करने के लिए उन्होने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जिस गांव में अगर खेल के मैदान नही है तो वहां के तालाबों को इस्तेमाल करिए  उनके जलाशय को बढ़ाइए गहराई बढ़ाए ब्रक्षारोपण भी करिए तालाबों को खेल के लिए इस्तेमाल करिए जिससे गांव की  युवा पीढ़ी स्वस्थ रहेऔर आगे बढ़े वही मुरली धर ने बताया कि जो प्रोजेक्ट मेरे द्वारा बनाया गया है उससे हम तालाबों को 11 खेल के मैदान के लिए तैयार कर सकते है l 11खेल  एथिलिटिक्स तैराकी कुश्ती कबड्डी तीरंदाज  गांव की मेड़ों  ऊबड़ खाबड़ जगह पर दौड़ करना  भारोत्तोलन  जूडो कराटे  जिम्नास्टिक आदि खेलो के लिए तालाबों का इस्तेमाल कर सकते है |