लखनऊ मे आज विश्व मैराथन पदक विजेता रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट बी एस एफ मुरली धर विंटा ने मिडिया के माध्यम से कहा कि वह रिटायर्ड होकर राजनीति से दूर हटकर अपने तरीके से समाज को देश के युवाओं जो आजकल टीवी और मोबाइल की आदत से अपना भविष्य ख़राब कर रहे है उनके माइंड को कनवर्ट करने के लिए उन्होने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जिस गांव में अगर खेल के मैदान नही है तो वहां के तालाबों को इस्तेमाल करिए उनके जलाशय को बढ़ाइए गहराई बढ़ाए ब्रक्षारोपण भी करिए तालाबों को खेल के लिए इस्तेमाल करिए जिससे गांव की युवा पीढ़ी स्वस्थ रहेऔर आगे बढ़े वही मुरली धर ने बताया कि जो प्रोजेक्ट मेरे द्वारा बनाया गया है उससे हम तालाबों को 11 खेल के मैदान के लिए तैयार कर सकते है l 11खेल एथिलिटिक्स तैराकी कुश्ती कबड्डी तीरंदाज गांव की मेड़ों ऊबड़ खाबड़ जगह पर दौड़ करना भारोत्तोलन जूडो कराटे जिम्नास्टिक आदि खेलो के लिए तालाबों का इस्तेमाल कर सकते है |
More Stories
मासिक धर्म पर अमूल्य जीवन सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ