December 6, 2023

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

और इसीलिए मदांता हॉस्पिटल यूपी में नंबर 1 पर है

और इसीलिए मदांता हॉस्पिटल यूपी में नंबर 1 पर है

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल में विश्व की पहली हार्ट टनल का हुवा उद्घाटन

लखनऊ मे आज विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल में विश्व की पहली हार्ट टनल का उद्घाटन अस्पताल के डायरेक्टर राकेश कपूर  के हाथो फीता काट किया गया। इस हार्ट टनल से लोगों यह पता चल सकेगा कि हृदय कैसे काम करता है, इससे गुड हार्ट और बैड हार्ट में अंतर के बारे में पता चलेगा,इसके अलावा अस्पताल परिसर मे आय हुवे लोग यह सब वीडियो के माध्यम से देख भी सकेंगे,साथ ही इसकी जानकारी भी कर सकते है। वही इस मौके पर मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टरडॉ राकेश कपूर जी ने विश्व हृदय दिवस पर इन डॉक्टर्स के समर्पण और लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और उनकीउपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मेदांता हॉस्पिटल की कार्डियक साइंसेज टीम ने कई दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रचा है और इसीलिए मदांता हॉस्पिटल यूपी में नंबर 1 पर है।