लखनऊ मे आज कई सालो की लड़ाई लड़ रहे प्रयोगशाला सहायकों को आज सफलता मिल ही गई | जी हा आज से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 700 प्रयोगशाला सहायकों का लैब टेक्नीशियन प्रशिक्षण प्रदेश भर में जनपदीय एवं मण्डल स्तरीय चिकित्सालय के प्रशिक्षण केन्द्रों पर शुरू हो गया।जिसके चालत आज सभी प्रयोगशाला सहायकों को बहुत ख़ुशी मिली | वही आज उ०प्र० प्रयोगशाला सहायक एसोसेशन के प्रान्तीय महामंत्री सी एल गुप्ता ने बताया कि प्रयोगशाला सहायकों को लैब टेक्नीशियन पद पर प्रोन्नति के लिए शासन द्वारा 08 सितम्बर 2010 एवं पुनः 29 सितम्बर 2016 को आदेश निर्गतकिया गया था। अब महानिदेशक (प्रशिक्षण) के आदेश पर 700 प्रयोगशाला सहायकों का 6 माह का प्रशिक्षण प्रदेश भर में निर्धारित प्रशिक्षण केन्द्रों पर आज से शुरू हो गया। प्रशिक्षण के उपरान्त कार्मिकों को लैब टेक्नीशियन पद पर तैनाती दी जायेगी। वर्षो से लम्बित मांग पूरी होने से कार्मिकों में खुशी है।
https://youtu.be/E0D9_Cd6VY4
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय