लखनऊ मे लखनऊ महोत्सव की तरह पर लखनऊ में लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव छह दिसंबर से शुरू हो चूका है ये लखनऊ मे अवध शिल्पग्राम के बगल लगा हुवा है । साथ ही ये महोत्सव छह दिसंबर से बाइश दिसंबर तक चलेगा | महोत्सव में प्रत्येक दिन शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ और हनुमान जी की आरती के साथ होगी। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। 17 दिवसीय लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव शॉपिंग कार्निवाल -2023 में आपको देश के कोने कोने से कई तरह के प्रसिद्ध चीजें मिलेंगीं। इसके अलावा फन जोन में बच्चों और युवाओं के लिए तमाम तरह के आकर्षक झूले भी होंगे।वही आज तीसरे दिन लोगो को योगा के साथ ही लड़कियों को अपनी सुरछा के लिया कराटे का एक शो किया गया |
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन