लखनऊ -भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती को आज पूरे देश मे राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां से स्वर्गीय अटल वाजपेयी का अटूट नाता रहा है यही वजह है कि उनके अनुयायी द्वारा आज के दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोकभवन स्थित स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य के साथ ही लखनऊ की प्रथम नागरिक महिला सुषमा खर्कवाल समेत तमाम आमोखास लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी ने उनको याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
सनातन धर्म मानने वालों के लिए राम मंदिर बनना एक बड़ा सपना था। हालांकि अब वो सपना साकार हो चुका है और अयोध्या में भगवान राम अपने दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले है। अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के बाद भगवान राम अपने स्थान पर विराजमान भी हो जाएंगे। लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसे व्यक्ति विरलय ही जन्म लेते है साथ ही केशव मौर्य ने यह बताया कि 22 जनवरी जा दिन कैसा होगा।
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद