लखनऊ मे आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का 42वां प्रांतीय महाधिवेशन लखनऊ के गाधी प्रेक्षागृह मे धूमधाम से मनाया गया | यह प्रांतीय महाधिवेशन उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम मूरत यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुवा |महाधिवेशन का उद्घाटन दुर्गाशंकर मिश्र मुख्य सचिव के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया | वही महाधिवेशन मे आय हुवे अतिथियों ने लेखपालों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की | साथ ही उनकी निम्न निलंबित मांगो को जल्द ही सरकार से पूरा करने का आश्वाशन भी दिया |संघ की विचाराधीन मांग- अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण, पदनाम परिवर्तन व शैक्षिक अर्हता में वृद्धि, ए०सी०पी० व पेंशन विसंगति दूर करने, वाहन भत्ता प्रदान करने सहित अन्य
मांगों पर कमेटी का गठन कर विचारोपरान्त पूरा कराने का आश्वासन दिया।महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा लेखपाल संघ की महिला पदाधिकारियों को नारी शक्ति वंदन करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अपने सम्बोधन द्वारा लेखपाल संघ की अन्तर्मण्डलीय स्थानान्तरण, पदनाम परिवर्तन व शैक्षिक अर्हता में वृद्धि,ए०सी०पी० व पेंशन विसंगति दूर करने, वाहन भत्ता प्रदान करने सहित समस्त मांगों पर सहमति जताते हुए लम्बित मांगों का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।महाधिवेशन में मा० डॉ० रजनीश दुबे (आई०ए०एस०) अध्यक्ष, राजस्व परिषद अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पी० गुरुप्रसाद (आई०ए०एस०) प्रमुख सचिव राजस्व विशिष्ट अतिथि के रूप में एस०वी०एस० रंगाराव (आई०ए०एस०), आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, लखनऊ, व अनिल कुमार यादव (आई०ए०एस०) अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त द्वारा भी लेखपाल के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की
गयी। मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा लेखपाल संघ द्वारा कार्य निष्पादन के दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर कराने एवं लेखपाल भत्तों से सम्बन्धित लम्बित मांगों को शासन एवं वित्त विभाग से परामर्श के पश्चात पूरा कराने का आश्वासन दिया गया।महाधिवेशन में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जयवीर सिंह चहल प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा पटवार एवं कानूनगो संघ व हुकुम सिंह चन्द प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री ताराचन्द्र घिडियाल उत्तराखण्ड लेखपाल संघ व अन्य प्रदेश स्तरीय संगठनों के सम्मानित प्रदेश पदाधिकारीगणों ने भी अधिवेशन की शोभा बढ़ाई।अधिवेशन में उ०प्र० लेखपाल संघ महामंत्री द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसका सभी के द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया। इसके उपरान्त प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए पदाधिकारियों द्वारा सदन में अपने विचार प्रस्तुत किये गये। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
More Stories
महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन
अपोलो हॉस्पिटल्स ने रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी मे 100 का आंकड़ा किया पार,बनाया कीर्तिमान
सरेराह छात्रा पर एसिड फेंकाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे हुआ घायल